कोलकाता पुलिस की नयी पहल, सड़कों और दीवारों पर पेंटिंग्स बनाकर दी जा रही है कोरोना से बचाव के संदेश

जानलेवा महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए कोलकाता पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है

By Sameer Oraon | April 8, 2020 3:35 PM

अजय विद्यार्थी

कोलकाता : जानलेवा महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए कोलकाता पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है. इसी कड़ी में कोलकाता के विभिन्न क्षेत्रों की सड़कों और दीवारों पर पेंटिंग्स बनाए गए हैं, जिसमें लोगों को घर पर रहने का संदेश दिया गया है इसकी शुरुआत बीरभूम जिला पुलिस ने की थी.

इसके बाद कोलकाता पुलिस ने भी इसे अपनाया है. इंटाली और आसपास के क्षेत्रों में सड़कों पर पेंटिंग्स बनायी गयी है. इसमें “स्टे होम, स्टे सेफ” यानी घर पर रहें सुरक्षित रहें का संदेश दिया गया है. इसके अलावा साबुन से बार बार हाथ धोने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने और किसी चीज को भी नहीं छूने की हिदायत भी पेंटिंग्स के जरिये दी गयी है.

इसी तरह से कई पेंटिंग्स दीवारों पर भी बनायी गयी हैं जिसमें लोगों को कोरोना वायरस के खतरे से आगाह किया गया है. बताया गया है कि कोलकाता नगर निगम की टीम ने पेंटिंग्स बनाने में पुलिस की मदद की है.

Next Article

Exit mobile version