Mamata Banerjee : ममता बनर्जी का उत्तर बंगाल दौरा कल से, हाबरा में भी करेंगी प्रशासनिक बैठक

Mamata Banerjee : तृणमूल ने अपने 42 लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. उल्लेखनीय है कि भाजपा ने पहले ही राज्य के 20 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी. उम्मीदवारों की घोषणा के तुरंत बाद मुख्यमंत्री का यह उत्तर बंगाल दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

By Shinki Singh | March 11, 2024 6:48 PM

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) इस सप्ताह उत्तर बंगाल का दौरा करेंगी. तृणमूल सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री मंगलवार दोपहर को जलपाईगुड़ी का दौरा करेंगी. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात वह उत्तरकन्या में रुकेंगी. इसके बाद वह बुधवार को फुलबाड़ी जायेंगी. फुलबाड़ी के वीडियोकॉन मैदान में सरकारी कार्यक्रम है, जहां से मुख्यमंत्री आम लोगों को कई सरकारी सेवाएं समर्पित करेंगी.

हाबरा में भी सभा को संबोधित करेंगी सीएम

वहीं, उत्तर बंगाल दौरे पर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा में जनसभा को संबोधित करेंगी और वहां उत्तर बंगाल के लिए रवाना हो जायेंगी. मुख्यमंत्री ने सोमवार को बताया कि बुधवार को फुलबाड़ी में सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद महानगर लौट आयेंगी.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना कहा, अगर सीएए हुआ लागू तो करेंगे आंदोलन

उत्तर बंगाल दौरा बेहद महत्वपूर्ण

गौरतलब है कि रविवार को तृणमूल कांग्रेस की ओर से ब्रिगेड मैदान में विराट जनसभा का आयोजन किया गया और ब्रिगेड सभा से ही तृणमूल ने अपने 42 लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. उल्लेखनीय है कि भाजपा ने पहले ही राज्य के 20 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी. उम्मीदवारों की घोषणा के तुरंत बाद मुख्यमंत्री का यह उत्तर बंगाल दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

WB News : नरेन्द्र मोदी ने संदेशखाली की महिलाओं से जानें क्या बात-चीत की

Next Article

Exit mobile version