संसद में उपस्थिति पर कल्याण बनर्जी की टिप्पणी पर युसूफ पठान ने दिया जवाब

संसद में अपनी उपस्थिति को लेकर तृणमूल सांसद और पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान ने पार्टी के ही एक अन्य सांसद कल्याण बनर्जी की कथित टिप्पणी पर जवाब दिया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 15, 2025 1:29 AM

संवाददाता, कोलकाता

संसद में अपनी उपस्थिति को लेकर तृणमूल सांसद और पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान ने पार्टी के ही एक अन्य सांसद कल्याण बनर्जी की कथित टिप्पणी पर जवाब दिया है. हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. गुरुवार को बहरमपुर में ‘आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान’ शिविर में पहुंचे पठान ने पत्रकारों से कहा, “ मैं किसी का नाम नहीं ले रहा, लेकिन संसद का पोर्टल खोलकर देख लीजिए कि मैं कब-कब मौजूद रहा और क्या-क्या सवाल किये. अफवाहें न फैलायें. ” उन्होंने दावा किया कि उनकी संसद उपस्थिति लगभग 49% है. कल्याण बनर्जी ने हाल ही में कथित तौर पर यह टिप्पणी की थी कि कई तृणमूल सांसदों, जिनमें युसूफ पठान भी शामिल हैं, की उपस्थिति कम है.

प्रवासी मजदूरों और भाषा पर भी बोले पठान

पठान ने प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर भी चिंता व्यक्त की और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रुख का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अन्य राज्यों में बंगाली प्रवासी मजदूरों के साथ हो रहे अपमान और बांग्ला भाषा के अपमान को रोकने की मांग की है. पठान ने यह भी कहा कि अगर जरूरी हुआ, तो वह अमित शाह से मिलकर भी इस मुद्दे पर बात करेंगे. उन्होंने बांग्ला भाषा का सम्मान करने पर जोर देते हुए कहा कि हमारे देश में हर राज्य की अपनी भाषा है और जिस राज्य में आप रहते हैं, वहां की भाषा भी सीखनी और बोलनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है