अशोकनगर में युवक को लगी गोली तृणमूल नेता के घर से हथियार बरामद

बारासातअशोकनगर थाना के दीघरा उत्तरपाड़ा इलाके में रविवार देर रात गोली चलने की घटना से हड़कंप मच गया.

By SUBODH KUMAR SINGH | April 8, 2025 1:20 AM

शराब के नशे में महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी का विरोध करने पर हुई घटना

संवाददाता, बारासात

अशोकनगर थाना के दीघरा उत्तरपाड़ा इलाके में रविवार देर रात गोली चलने की घटना से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि शराब के नशे में एक युवक इलाके की कुछ महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा था, इसका विरोध करने पर कुछ युवाओं के साथ आकर बमबाजी व फायरिंग की, जिसमें एक युवक को गोली लग गयी.

घायल युवक का नाम सागर मंडल बताया गया है. उसे कोलकाता के एक अस्पताल में रेफर किया गया है. घटना के बाद पुलिस ने तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष यद बसीरुद्दीन उर्फ मुन्ना के घर पर तलाशी ली, तो वहां से हथियार व छह राउंड कारतूस बरामद हुए. उक्त तृणमूल नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, शराब के नशे में तृणमूल समर्थक अनवर मंडल दीघरा उत्तरपाड़ा में जाकर तृणमूल समर्थक मुशरफ हुसैन के घर के सामने महिलाओं को अपशब्द कह रहा था. इससे नाराज होकर अनवर मंडल की स्थानीय युवकों ने पिटाई कर दी और वहां से भगा दिया. इसके कुछ देर बाद अनवर अपने कुछ समर्थकों के साथ फिर पहुंचा और बमबाजी व फायरिंग की. स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ता मुशरफ हुसैन के घर को निशाना बनाकर बमबाजी व फायरिंग की. इस दौरान एक गोली एक स्थानीय युवक को लग गयी.

खबर पाकर मौके पर अशोकनगर थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस ने घटना के बाद रातभर तलाशी अभियान चलाया. गुप्त सूचना के आधार पर तृणमूल के बूथ अध्यक्ष सैयद बसीरुद्दीन उर्फ मुन्ना के घर की तलाशी ली तो उसके घर से एक हथियार व छह राउंड कारतूस बरामद हुए. इसके बाद पुलिस ने सैयद को गिरफ्तार कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है