बाइक की चाबी के विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या

बाइक की मामूली चाबी को लेकर हुए विवाद ने दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर इलाके में एक युवक की जान ले ली

By SUBODH KUMAR SINGH | August 18, 2025 12:42 AM

दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर इलाके की घटना

संवाददाता, कोलकाता.

बाइक की मामूली चाबी को लेकर हुए विवाद ने दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर इलाके में एक युवक की जान ले ली. मृतक की पहचान टगरबेड़िया निवासी शुभंकर मंडल के रूप में हुई है. सूत्रों के अनुसार, शनिवार और रविवार की दरमियानी रात शुभंकर अपने दो दोस्तों के साथ रिश्तेदार के घर जा रहा था. रास्ते में स्थानीय तीन युवक जगाई नस्कर, अरूप और भूतो ने उनका रास्ता रोककर बाइक की चाबी छीन ली. इसी बात पर कहासुनी हुई, जो हाथापाई में बदल गयी. आरोप है कि तीनों ने चाकू से शुभंकर पर हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल बारुईपुर महकमा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के दोनों दोस्तों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने आरोपी जगाई नस्कर को भी पकड़ा है, जबकि अरूप और भूतो फरार हैं.

जगाई ने पुलिस को दिये बयान में कहा, “इलाके में चोरी की घटना हुई थी, इसलिए हमने अनजान युवकों को रोका. बाद में पता चला कि वे रिश्तेदार के घर जा रहे थे. तीनों शराब के नशे में थे. उनमें से एक ने मुझ पर हमला किया और धमकी दी. इसके बाद मैं घर चला गया, आगे क्या हुआ मुझे नहीं मालूम.” फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और मामले की गहन जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है