श्रीरामपुर में जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने का कार्य हुआ शुरू

श्रीरामपुर नगर पालिका ने केएमडीए (कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी) के सहयोग से नगर के विभिन्न हिस्सों में जल निकासी व्यवस्था सुधारने का कार्य शुरू किया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | March 26, 2025 12:51 AM

केएमडीए के सहयोग से नगरपालिका चला रही सफाई अभियान

प्रतिनिधि, हुगली.

श्रीरामपुर नगर पालिका ने केएमडीए (कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी) के सहयोग से नगर के विभिन्न हिस्सों में जल निकासी व्यवस्था सुधारने का कार्य शुरू किया है.

27 स्थानों पर नालों और सीवरेज की सफाई का फैसला

नगर पालिका के चेयरमैन गिरधारी साहा ने 29 वार्डों के पार्षदों के साथ बैठक कर 27 महत्वपूर्ण स्थानों पर नाले और सीवरेज सिस्टम की सफाई का निर्णय लिया. इस बैठक में नगर पालिका के चेयरमैन-इन-काउंसिल (स्वरेज) संतोष कुमार सिंह और केएमडीए के कार्यकारी अभियंता भी मौजूद थे. गिरधारी साहा के अनुसार, वर्षों बाद आधुनिक तकनीक का उपयोग करके सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इस कार्य की शुरुआत 29 नंबर वार्ड के प्रभासनगर, हिंदी स्कूल और नया बस्ती क्षेत्र से हुई है. 29 नंबर वार्ड के बाद, श्रीरामपुर चातरा, महेश के नेहरू नगर कॉलोनी, जान्नगर रोड, रायलैंड रोड, आशुतोष चटर्जी लेन, श्रीरामपुर वॉल्श अस्पताल परिसर, न्यू महेश, मल्लिकपाड़ा और नेताजी सुभाष एवेन्यू जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में नालों की सफाई होगी.

प्लास्टिक कचरे से बढ़ी परेशानी खास मशीनों का इस्तेमाल

चेयरमैन गिरधारी साहा ने प्लास्टिक के बढ़ते उपयोग पर चिंता जताई. उन्होंने बताया कि नालों में प्लास्टिक जमा होने से जल निकासी बाधित हो रही है, जिसे हटाने के लिए विशेष मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

रात में चलेगा सफाई अभियान, बीमारियों से भी मिलेगी राहत

इस सफाई कार्य के लिए जेटिंग मशीनों का उपयोग किया जा रहा है, जिससे नालों में जमा कचरा, प्लास्टिक और नारियल के छिलकों को हटाया जायेगा. नगर के प्रमुख सड़क मार्गों और रिहायशी इलाकों में जलभराव रोकने के लिए यह पहल की गयी है.

दैनिक जीवन पर असर न पड़े, इसके लिए रात में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. नगर पालिका का मानना है कि सफाई पूरी होने के बाद जलजनित रोगों जैसे पेचिश और पीलिया का खतरा कम होगा, साथ ही मच्छरजनित बीमारियों जैसे डेंगू और मलेरिया से भी राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है