फोर्टिस में भूटानी महिला की हुई जटिल हार्ट सर्जरी

महिला के हृदय में एक दुर्लभ और विशाल ट्यूमर पाया गया था, जिसका आकार 8x8x7 सेमी था.

By GANESH MAHTO | December 6, 2025 11:41 PM

सर्जरी के बाद मरीज को अस्पताल से दी गयी छुट्टी

कोलकाता. असाधारण कार्डियक विशेषज्ञता का प्रदर्शन करते हुए दक्षिण कोलकाता के आनंदपुर स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने भूटानी 53 वर्षीय महिला की अत्यंत जटिल ओपन-हार्ट सर्जरी सफलतापूर्वक की. महिला के हृदय में एक दुर्लभ और विशाल ट्यूमर पाया गया था, जिसका आकार 8x8x7 सेमी था. यानी इसका आकार उसमें गुब्बारे जैसी थी, जिसने दिल के लगभग सभी चेंबर को घेर कर रखा था. ऐसे में अस्पताल के कार्डियो थोरासिक एंड वैस्कुलर सर्जरी विभाग के निदेशक डॉ केएम मंदाना के नेतृत्व में डॉक्टरों की बहु-विषयक टीम ने यह जटिल सर्जरी की और मरीज को स्थिर स्थिति में अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां भर्ती होने पर महिला की कार्डियक एमआरआइ और सीटी पल्मोनरी एंजियोग्राफी जैसी उन्नत इमेजिंग जांच की गयी, जिसमें दिल के पास एओर्टा में उभार दिखा. दिल से रक्त ले जाने वाली कई रक्त वाहिकाएं मोटी और संकरी हो गयी थीं, जिससे रक्त प्रवाह बाधित हो रहा था. इसके अलावा, उसके एक हृदय वाल्व में हल्का रिसाव हो रहा था. जहां से थोड़ी मात्रा में रक्त वापस बह रहा था और दूसरे वाल्व में संकुचन था, जिससे रक्त का दिल से बाहर निकलना और मुश्किल हो गया. इस कारण दिल के दाहिने चैम्बर में एक स्पष्ट सूजन दिखाई दे रही थी.

मरीज को पहले से टकायासु की एओर्टो-आर्टेराइटिस नामक एक दुर्लभ बीमारी भी थी, जो एओर्टा में सूजन पैदा करती है, जिससे मामला और जटिल हो गया. हालांकि, डॉक्टरों की टीम ने सफलतापूर्वक जटिल ओपन-हार्ट सर्जरी की, जिसमें मरीज के एओर्टिक वाल्व को मैकेनिकल वाल्व से बदलना, रक्त के थक्कों को निकालना और गुब्बारे जैसी सूजन की मरम्मत पेरिकार्डियल पैच (हृदय के आसपास की झिल्ली के ऊतक से बना पैच) की मदद से करना शामिल था. अत्यंत चुनौतीपूर्ण होने के बावजूद सर्जरी अत्यंत सावधानी और सटीकता से की गयी. ऑपरेशन के बाद मरीज अच्छी तरह से स्वस्थ हुई और उसे अस्पताल से बेहतर स्थिति में छुट्टी दे दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है