ग्राहक बन गहने की दुकान से पांच लॉकेट चुराने के आरोप में महिला हुई गिरफ्तार

ग्राहक बनकर गहने की दुकान में जाकर पांच लॉकेट चोरी करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | August 19, 2025 1:10 AM

चुराये गये गहने भी बरामद

प्रतिनिधि, बैरकपुर.

ग्राहक बनकर गहने की दुकान में जाकर पांच लॉकेट चोरी करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी महिला का नाम बेलो दास (58) है. वह देगंगा की रहने वाली है. चोरी की घटना उत्तर 24 परगना के इच्छापुर के मानिकतला इलाके की है. जानकारी के मुताबिक, कुछ दिनों पहले बेलो दास ग्राहक बनकर उक्त इलाके में गहने की एक दुकान में गयी. आरोप है कि कुछ देर खरीदारी कर निकलते समय सोने के कुछ लॉकेट वह चुराकर चली गयी. दुकान मालिक ने स्टॉक मिलाते समय देखा कि सोने के पांच लॉकेट नहीं हैं. संदेह कर उसने नोआपाड़ा थाने में शिकायत दर्ज करायी. सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी, तो देखा गया कि बेलो ही सोने के पांच लॉकेट छिपाकर ले गयी. इसके बाद नोआपाड़ा थाने की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे गिरफ्तार किया.

दुकान के मालिक नंदन कर्मकार ने कहा कि दुकान से करीब आठ ग्राम सोने से बने गहनों की चोरी हुई थीं. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी बेलो दास को गिरफ्तार किया. गहन पूछताछ में बेलो ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसके पास से चोरी के गहने बरामद किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है