संपत्ति हड़पने के आरोप में महिला अरेस्ट

परिवार के सदस्यों का दावा है कि वृद्ध पहले से शादीशुदा था. उसकी पत्नी पहले से ही है.

By GANESH MAHTO | August 13, 2025 1:25 AM

कोलकाता. एक महिला को एक वृद्ध के जाली हस्ताक्षर करके उनकी संपत्ति हड़पने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी महिला का नाम सईदा नसीमा असरीन बताया गया है. पीड़ित के परिवार ने पाटुली थाने में शिकायत दर्ज करायी थी, जिसमें कहा गया कि आरोपी महिला 75 वर्षीय एक वृद्ध की देखभाल करती थी. उस वृद्ध के साथ महिला काफी घनिष्ठ हो गयी थी. इसके बाद महिला ने उस वृद्ध से शादी कर ली. इसके बाद वृद्ध की मौत हो गयी. परिवार के सदस्यों का दावा है कि वृद्ध पहले से शादीशुदा था. उसकी पत्नी पहले से ही है. आरोप है कि उसकी देखभाल करने के बीच ही आरोपी महिला ने वृद्ध के जाली हस्ताक्षर करके उन्हें धोखा दिया और उनके घर से करीब 30 लाख रुपये की संपत्ति हड़प ली. थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर आरोपी महिला को गरियाहाट थानाक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है