मुख्यमंत्री का उत्तर बंगाल दौरा आज से
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे पर उत्तर बंगाल जाने वाली हैं. बताया गया है कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री सिलीगुड़ी पहुंचेगी और वहां महाकाल मंदिर का शिलान्यास करेंगी.
कोलकाता
. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे पर उत्तर बंगाल जाने वाली हैं. बताया गया है कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री सिलीगुड़ी पहुंचेगी और वहां महाकाल मंदिर का शिलान्यास करेंगी. इसके बाद उत्तरकन्या में रात्रि विश्राम करेंगी. वहीं, शनिवार को जलपाईगुड़ी में हाइकोर्ट सर्किट बेंच के नये भवन के उद्घाटन में शामिल होंगी. इस दौरान मुख्यमंत्री वहां उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगी. आर्मी डे पर सेना को किया सलाम : आर्मी डे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय सेना के साहस, अनुशासन और सर्वोच्च बलिदान को नमन किया है. गुरुवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट के माध्यम से उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों की देशभक्ति से भरी सेवाएं देश की एकता, संप्रभुता और सुरक्षा को मजबूत बनाये रखती हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
