शिक्षक ने थप्पड़ मारा तो पिस्तौल लेकर स्कूल पहुंचा छात्र

झाड़ग्राम जिले के गोपीबल्लभपुर-2 ब्लॉक स्थित एक स्कूल में सोमवार को सनसनीखेज घटना हुई. कक्षा 10 के एक छात्र को शिक्षक ने थप्पड़ मारा, तो वह गुस्से में पिस्तौल लेकर स्कूल पहुंच गया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 20, 2025 1:32 AM

पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में लिया

खड़गपुर. झाड़ग्राम जिले के गोपीबल्लभपुर-2 ब्लॉक स्थित एक स्कूल में सोमवार को सनसनीखेज घटना हुई. कक्षा 10 के एक छात्र को शिक्षक ने थप्पड़ मारा, तो वह गुस्से में पिस्तौल लेकर स्कूल पहुंच गया. अचानक हुई इस घटना से स्कूल परिसर में दहशत फैल गयी. जानकारी के अनुसार, इतिहास की कक्षा के दौरान छात्र अपने साथी को तंग कर रहा था. शिक्षक ने उसे रोका और उसकी कॉपी देखी, जो खाली थी. इस पर शिक्षक ने उसे थप्पड़ मार दिया. नाराज छात्र हेडमास्टर के पास शिकायत करने गया और वहां से निकलते समय अभिभावकों को लाने की बात कहकर बाहर चला गया. कुछ देर बाद वह 9 एमएम की लोडेड पिस्तौल लेकर स्कूल लौटा और शिक्षक के सामने पहुंच गया. हालांकि, दूसरे छात्र की सूझबूझ से स्थिति संभल गयी और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र को हिरासत में ले लिया. उसके पास से बरामद पिस्तौल को जब्त कर लिया गया है. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इतना खतरनाक हथियार छात्र के पास कहां से आया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है