लॉकेट चटर्जी ने ममता सरकार को दिया करोना से मुकाबले के लिए एक करोड़ का दान

कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल महिला मोर्चा की अध्यक्ष और हुगली लोकसभा केंद्र से सांसद लॉकेट चटर्जी ने जानलेवा कोविड-19 महामारी से मुकाबले के लिए एक करोड़ रुपये का दान पश्चिम बंगाल सरकार को दिया है. सांसद ने यह धनराशि अपनी सांसद निधि से हुगली जिले के जिलाधिकारी को सुपुर्द किया है. […]

By PankajKumar Pathak | March 24, 2020 9:04 PM

कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल महिला मोर्चा की अध्यक्ष और हुगली लोकसभा केंद्र से सांसद लॉकेट चटर्जी ने जानलेवा कोविड-19 महामारी से मुकाबले के लिए एक करोड़ रुपये का दान पश्चिम बंगाल सरकार को दिया है. सांसद ने यह धनराशि अपनी सांसद निधि से हुगली जिले के जिलाधिकारी को सुपुर्द किया है.

लॉकेट ने इससे संबंधित चिट्ठी सोमवार को जिलाधिकारी को लिखी है. इसमें उन्होंने कहा है कि जिस तरह से इस महामारी का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. उसे देखते हुए हुगली के निवासियों की बेहतर देखरेख और आवश्यक चिकित्सा के लिए मैंने अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये अनुदान के तौर पर देने का निर्णय लिया है.

दूसरी ओर, बालुरघाट के सांसद डॉ सुकांत मजूमदार ने कोरोना से मुकाबला के लिए एमपी लैड से 30 लाख करोड़ रुपये दान दिया है. झाड़ग्राम के सांसद कुनार हेमब्रम ने सांसद निधि कोटे से 50 लाख रुपये दान दिया है. राज्य सरकार तत्काल इस धनराशि को स्वीकृत करे.

लॉकेट चटर्जी से पहले सोमवार को है भारतीय जनता पार्टी के पुरुलिया लोकसभा केंद्र से सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने भी 50 लाख रुपये की धनराशि अपने सांसद निधि से राज्य सरकार को अनुदान के तौर पर दी थी. उन्होंने इस वैश्विक आपदा से मुकाबले के लिए राज्य सरकार के साथ एकजुटता का आश्वासन भी अपने चिट्ठी के जरिए दिया था.

Next Article

Exit mobile version