हावड़ा सिटी पुलिस ने ट्रैफिक ड्यूटी पर बॉडी कैमरा लगाना किया अनिवार्य

हावड़ा सिटी पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में पारदर्शिता और बेहतर नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत ऑन ड्यूटी ट्रैफिक पुलिस के लिए बॉडी कैमरा लगाना अनिवार्य कर दिया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | December 15, 2025 12:51 AM

दो ट्रैफिक गार्ड में 750 कैमरों का इस्तेमाल शुरू

बॉडी कैमरा सिविक वॉलंटियर को भी लगाना होगा

कुंदन झा, हावड़ा

हावड़ा सिटी पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में पारदर्शिता और बेहतर नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत ऑन ड्यूटी ट्रैफिक पुलिस के लिए बॉडी कैमरा लगाना अनिवार्य कर दिया है. इस नयी व्यवस्था के लिए सभी संबंधित कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है. इस नियम के तहत अब केवल ट्रैफिक इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर और एएसआइ ही नहीं, बल्कि सड़क पर ड्यूटी करने वाले सभी ट्रैफिक गार्ड और सिविक वॉलंटियर को भी बॉडी कैमरा पहनना अनिवार्य होगा. जानकारी के अनुसार, सिटी पुलिस के तहत कुल आठ ट्रैफिक गार्ड हैं. रविवार रात 12 बजे से कोना एक्सप्रेसवे और हावड़ा स्टेशन क्षेत्र में इस पायलट परियोजना का क्रियान्वयन शुरू हो गया. अन्य क्षेत्रों जैसे दासनगर, गोलाबाड़ी, बाली, धूलागढ़, कोना और हावड़ा ब्रिज में भी यह जल्द लागू किया जायेगा. इसके लिए कुल तीन हजार बॉडी कैमरे मंगाये गये हैं, जिनमें से पहले चरण में 750 कैमरों का उपयोग शुरू किया गया है.

नियमों के अनुसार, ड्यूटी शुरू होने से पहले पुलिसकर्मी को कैमरा वर्दी पर लगाकर ऑन करना होगा और ड्यूटी खत्म होने पर इसे ट्रैफिक गार्ड कार्यालय में जमा करना होगा. साथ ही रजिस्ट्रेशन करना भी अनिवार्य है. कैमरे के फुटेज से यह पता लगाया जायेगा कि ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी अपनी जिम्मेदारी ठीक से निभा रहे हैं या नहीं. साथ ही लोगों के साथ उनका व्यवहार भी रिकॉर्ड होगा.

हावड़ा सिटी पुलिस का कहना है कि इससे सड़कों पर यातायात नियंत्रण, किसी विरोध प्रदर्शन में स्थिति, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, आम लोगों की शिकायतें और अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारी सीधे कंट्रोल रूम में उपलब्ध होगी. इस पहल से किसी भी मामले की जांच और अपराधियों तक पहुंचना आसान होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है