‘हमें इंसाफ चाहिए, जरूरत पड़ी तो कानून अपने हाथ में लेंगे’

आरजी कर कांड में न्याय की आस लगाये पीड़ित परिवार ने कड़ा रुख अपनाते हुए चेतावनी दी है कि यदि उन्हें इंसाफ नहीं मिला, तो वे कानून अपने हाथ में लेने को मजबूर होंगे.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 17, 2025 1:32 AM

आरजी कर कांड के पीड़ित परिवार की चेतावनी

प्रतिनिधि, बारासात आरजी कर कांड में न्याय की आस लगाये पीड़ित परिवार ने कड़ा रुख अपनाते हुए चेतावनी दी है कि यदि उन्हें इंसाफ नहीं मिला, तो वे कानून अपने हाथ में लेने को मजबूर होंगे. सोमवार को उत्तर 24 परगना के बारासात इलाके में एक कार्यक्रम के दौरान पीड़िता के माता-पिता ने इस मामले में सीबीआइ की भूमिका पर नाराजगी जाहिर की. पीड़िता के पिता ने कहा कि सियालदह कोर्ट में जो भी सवाल-जवाब होते हैं, उसकी प्रति अगले दिन मिल जाती है, लेकिन सीबीआइ लगातार उन्हें नजरअंदाज कर रही है. उन्होंने बताया कि हाइकोर्ट में सात महीने तक मामला चलने के बाद अब इसे डिविजन बेंच को भेजा गया है और केस स्वीकार भी कर लिया गया है, लेकिन अब तक सुनवाई शुरू नहीं हुई है. उनका कहना है कि सुनवाई शुरू होते ही सीबीआइ को उनके सभी सवालों के जवाब देने होंगे. पीड़िता के पिता ने दावा किया कि इस घटना में केवल नामजद आरोपी संजय रॉय ही नहीं, बल्कि कई अन्य लोग भी शामिल हैं. उन्होंने यह भी आशंका जतायी कि एक महिला की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता. उनके अनुसार, डीएनए रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ है कि एक महिला और छह अन्य पुरुषों का डीएनए मिला है. उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि वे लोग कौन हैं, लेकिन इसकी जांच सीबीआइ को करनी चाहिए. पीड़ित के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी ने आरजी कर अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार के बारे में जान लिया था. उन्होंने मांग की कि जिस रात उनकी बेटी के साथ ड्यूटी पर मौजूद लोग थे, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह मानना गलत है कि कोई बाहरी व्यक्ति अस्पताल में घुसा, घटना को अंजाम दिया.

और बिना किसी की नजर पड़े वहां से चला गया, ऐसा संभव नहीं है. भावुक होते हुए पीड़ित पिता ने कहा, “मेरी बेटी की आंखों से आंसू नहीं, खून निकला. हम इंसाफ लेकर रहेंगे. अगर हमें कानून अपने हाथ में लेना पड़ा, तो हम लेंगे. लेकिन हमें इंसाफ चाहिए.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है