हिंदुओं की रक्षा के लिए एक साथ खड़े होने की जरूरत : शुभेंदु
परिजनों से मिलने के बाद वह मनसातला स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे और एक बैठक की. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वह सभी हिंदू के साथ खड़े रहेंगे.
हावड़ा. उलबेड़िया में पिछले दिनों अलग-अलग मामलों में सात भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी उनके परिजनों से मिलने पहुंचे और हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया. परिजनों से मिलने के बाद वह मनसातला स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे और एक बैठक की. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वह सभी हिंदू के साथ खड़े रहेंगे. भाजपा नेता ने कहा कि धर्म रक्षा समिति गठन करने की जरूरत है. बंगाल की संस्कृति और यहां के हिंदुओं को रक्षा करना होगा. उन्होंने बताया कि हावड़ा, पूर्व बर्दवान, उत्तर और दक्षिण 24 परगना सहित राज्य के 10 जिलों में जनसंख्या वृद्धि दोगुनी हुई है और यह रोहिंग्या मुसलमानों के घुसपैठ का नतीजा है. ममता बनर्जी इन्हीं के बदौलत जीतते हुए आयी हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि रोहिंग्या मुसलमान भारत में प्रवेश कर सके, इसलिए ममता बनर्जी ने जानबूझकर राज्य की 540 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा बीएसएफ को नहीं दिया. रोहिंग्या मुसलमान इसी सीमा से बंगाल में घुसे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
