एसआइआर में वोटर कार्ड को भी पहचान पत्र माना जाये : ममता

बोलीं सीएम: दो-तीन महीने में पूरा नहीं हो सकता विशेष गहन पुनरीक्षण

By SANJAY KUMAR SINGH | September 10, 2025 1:19 AM

संवाददाता, कोलकाता मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने मंगलवार को उत्तर बंगाल के दौरे पर रवाना होने से पहले कोलकाता एयरपोर्ट पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) को लेकर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि केवल आधार कार्ड को पहचान पत्र मानना सही नहीं है, क्योंकि वोटर आइडी कार्ड भी एक वैध पहचान पत्र है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. इसलिए आधार की तरह मतदाता पहचान पत्र को भी वैध पहचान पत्र के रूप में शामिल करना चाहिए. सुश्री बनर्जी ने स्पष्ट कहा कि एसआइआर को जल्दबाजी में लागू करना लोगों के अधिकारों पर संकट ला सकता है. उन्होंने कहा कि दो-तीन महीने में एसआइआर की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकती. सुश्री बनर्जी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस प्रक्रिया को बिना पूरी तैयारी और व्यापक विचार-विमर्श के लागू किया गया तो लाखों लोगों की पहचान और मतदाता अधिकारों पर संकट खड़ा हो सकता है. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाये रखने के लिए वोटर कार्ड जैसी अहम पहचान को दरकिनार नहीं किया जा सकता. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दो दिवसीय दौरे पर उत्तर बंगाल पहुंची हैं. बुधवार को वह उत्तर बंगाल में एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगी और वहां से उत्तर बंगाल के लोगों के बीच सरकारी योजनाएं व सुविधाओं का लाभ प्रदान करेंगी. मुख्यमंत्री ने कहा- हम फिलहाल एसआइआर लागू करने के खिलाफ हैं मुख्यमंत्री ने कहा कि आधार कार्ड को पहले ही एसआइआर में शामिल किया जा चुका है और जिन नागरिकों के पास आधार कार्ड नहीं है, वे इसे बनवा सकते हैं. लेकिन केवल आधार कार्ड को ही पहचान पत्र मानना गलत होगा. उन्होंने कहा कि वोटर कार्ड भी एक वैध पहचान पत्र है और इसे शामिल करना जरूरी है. मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी सरकार एसआइआर लागू करने की मौजूदा प्रक्रिया के खिलाफ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम फिलहाल यहां एसआइआर लागू करने के खिलाफ हैं. तीन पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त (सीइसी) भी यह कह चुके हैं कि एसआइआर को पूरा करने में कम से कम दो से तीन साल का समय लगता है. इसे जल्दबाजी में लागू करना संभव नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है