मुख्य चुनाव आयुक्त ने की 12 राज्यों के सीइओ के साथ वर्चुअल बैठक

बढ़ सकती है एसआइआर फॉर्म जमा करने की समयसीमा

By SANDIP TIWARI | December 5, 2025 11:05 PM

बढ़ सकती है एसआइआर फॉर्म जमा करने की समयसीमा

कोलकाता. एसआइआर प्रकिया चलने के दौरान शुक्रवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने 12 राज्यों के सीइओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की. बताया जा रहा है कि इस बैठक में फिर से राज्य में एसआइआर फॉर्म के लिए समयसीमा बढ़ायी जा सकती है. वर्तमान में अंतिम तारीख 11 दिसंबर है. साथ ही जिन बीएलओ की मौत एसआइआर का कामकाज करने के दौरान हुई है, उनके परिवार को मुआवजा दिया जा सकता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच होगी और इसके बाद प्रकिया शुरू की जायेगी. वर्चुअल बैठक में आयोग ने सभी सीइओ से कहा कि एसआइआर के लिए अगर समयसीमा बढ़ानी है, तो संबंधित राज्य के सीइओ आयोग को जानकारी दें. चुनाव आयोग इसकी जांच करेगा और फिर समयसीमा बढ़ाने पर फैसला करेगा.उल्लेखनीय है कि एसआइआर प्रकिया शुरू होने के बाद से बीएलओ का एक वर्ग सीईओ कार्यालय के सामने लगातार प्रदर्शन कर रहा है.कई बीएलओ की मौत हो चुकी है, जबकि कुछ की तबीयत खराब हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है