जर्जर सड़क को लेकर भड़के ग्रामीणों ने किया जाम

झाड़ग्राम जिला अंतर्गत बिनपुर एक नंबर ब्लाॅक के रामगढ़ इलाके में खराब और जर्जर सड़क को लेकर भड़के ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया, जिससे इलाके में यातायात प्रभावित हुआ.

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 5, 2025 2:34 AM

प्रतिनिधि, खड़गपुर

झाड़ग्राम जिला अंतर्गत बिनपुर एक नंबर ब्लाॅक के रामगढ़ इलाके में खराब और जर्जर सड़क को लेकर भड़के ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया, जिससे इलाके में यातायात प्रभावित हुआ.

परिस्थिति सामान्य करने पहुंचे पुलिसकर्मियों से भी ग्रामीण उलझ गये, जिससे कुछ देर के लिए इलाके में स्थिति तनावपूर्ण रही. विरोध प्रदर्शन और जाम करनेवालों का कहना है कि इलाके की सड़क तीन वर्षों से खराब और जर्जर हालत में है. सड़क मरम्मत की मांग को लेकर पंचायत, ब्लाॅक और जिलास्तर तक के अधिकारियों को जानकारी दी गयी, लेकिन सड़क की स्थिति नहीं बदली. सड़क जर्जर होने के कारण इलाके में हमेशा दुर्घटना घटती रहती है. सड़क मरम्मत करने की मांग को लेकर हमलोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, सड़क जाम होने की जानकारी मिलने के बाद इलाके में पहुंचे पुलिसकर्मियों से ग्रामीण उलझ गये. हालांकि कुछ देर बाद पुलिस के आश्वासन से इलाके की परिस्थिति सामान्य हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है