जूनियर डॉक्टर निकालेंगे मशाल रैली

यह रैली कॉलेज स्क्वायर से शुरू होगी और श्यामबाजार मोड़ तक जायेगी. महतो ने कहा: हम अभया स्मृति कार्यक्रम के तहत आठ-नौ अगस्त की दरम्यानी रात को मशाल रैली निकालेंगे.

By SANJAY KUMAR SINGH | July 9, 2025 1:28 AM

संवाददाता, कोलकाता

शहर के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या की घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने मंगलवार को कहा कि वे इस जघन्य वारदात के एक साल पूरे होने के मद्देनजर आठ-नौ अगस्त की दरम्यानी रात को मशाल रैली निकालेंगे.

पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट (डब्ल्यूबीजेडीएफ) के प्रतिनिधि अनिकेत महतो ने बताया कि ‘अभया स्मृति कार्यक्रम’ के तहत निकाली जाने वाली यह रैली कॉलेज स्क्वायर से शुरू होगी और श्यामबाजार मोड़ तक जायेगी. महतो ने कहा: हम अभया स्मृति कार्यक्रम के तहत आठ-नौ अगस्त की दरम्यानी रात को मशाल रैली निकालेंगे. श्यामबाजार पहुंचने के बाद हम पूरी रात वहीं रुकेंगे और यह पता लगाने की अपनी मांग पर जोर देंगे कि एक साल पहले हमारी बहन के साथ क्या हुआ था.

उन्होंने कहा: हम फिर से पूरी रात शहर की सड़कों पर रहेंगे और अभया की मौत के पीछे की सच्चाई जानने के लिए अपनी मांगों पर जोर देंगे. उन्होंने कहा कि सीबीआइ ने अब तक कोई पूरक चार्जशीट नहीं पेश की है. घटना में कई लोगों के शामिल होने का अनुमान है. उन्होंने यह भी कहा कि नौ अगस्त को नबान्न अभियान में उनका संगठन शामिल नहीं होगा. कोलकाता में पिछले साल नौ अगस्त को 31वर्षीय महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना ने पूरे देश में आक्रोश पैदा कर दिया था और लंबे समय तक विरोध-प्रदर्शन हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है