केंद्रीय वित्त मंत्री को घोषित करनी चाहिए टैरिफ नीति : सौगत राय

सौगत राय ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत के खिलाफ जवाबी शुल्क लगाये जाने की घोषणा का हवाला देते हुए सोमवार को लोकसभा में कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ‘टैरिफ नीति’ देश के समक्ष रखनी चाहिए.

By AKHILESH KUMAR SINGH | March 25, 2025 2:01 AM

नयी दिल्ली/कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सौगत राय ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत के खिलाफ जवाबी शुल्क लगाये जाने की घोषणा का हवाला देते हुए सोमवार को लोकसभा में कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ‘टैरिफ नीति’ देश के समक्ष रखनी चाहिए. उन्होंने सदन में वित्त विधेयक पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि अमेरिका ने जिस तरह से ‘टैरिफ’ की घोषणा की है उसका भारत की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर हो सकता है. राय ने कहा, ‘‘निर्मला सीतारमण को ‘टैरिफ पॉलिसी’ की घोषणा करनी चाहिए.’’उनका कहना था कि व्यापार को लेकर एक समान नीति होनी चाहिए, जो नहीं है. राय ने कहा कि ट्रंप के कदमों से भारत को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार को यह स्वीकार करना चाहिए कि देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति खराब है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है