आम खाने से नियंत्रित हो सकती है टाइप-2 डायबिटीज

ये नतीजे इस लिहाज से चौंकाने वाले हैं कि ये मधुमेह प्रबंधन की पारंपरिक खानपान सलाह-मश्विरा से एकदम अलग हैं.

By GANESH MAHTO | August 11, 2025 1:12 AM

रिसर्च में किया गया दावा कोलकाता. फोर्टिस सी-डीओसी हॉस्पिटल फॉर डायबिटीज एंड एलाइड साइंसेज, नयी दिल्ली और नेशनल डायबिटीज, ओबेसिटी एंड कॉलेस्ट्रॉल फाउंडेशन (एन-डीओसी), नयी दिल्ली द्वारा हाल में कराये गये एक अध्ययन से यह स्पष्ट हुआ है कि नियंत्रित खुराक के साथ विभिन्न किस्मों के आम का सेवन करने से टाइप-2 डायबिटीज में ग्लाइसेमिक कंट्रोल और मेटाबोलिक हेल्थ संबंधी लाभ मिलते हैं. ये नतीजे इस लिहाज से चौंकाने वाले हैं कि ये मधुमेह प्रबंधन की पारंपरिक खानपान सलाह-मश्विरा से एकदम अलग हैं. ये विस्तृत नतीजे यूरोपीयन जर्नल ऑफ क्लिनिकल न्यूट्रिशन (प्रकाशन के लिए स्वीकृत) और जर्नल ऑफ डायबिटीज एंड मेटाबोलिक डिसऑर्डर (छह अगस्त, 2025 को प्रकाशित व ऑनलाइन) में प्रकाशित हुए हैं और इनमें निर्धारित डायबिटिक डायट में आम को शामिल करने की सलाह साक्ष्य-आधारित तरीके से दी गयी है. यह अध्ययन पद्मश्री, एग्जीक्युटिव चेयरमैन एंड डायरेक्टर, डायबिटीज एंड एंडोक्राइनोलॉजी, फोर्टिस सी-डीओसी हॉस्पिटल फॉर डायबिटीज एंड एलाइड साइंसेज डॉ अनूप मिश्रा ने की, जो कि वरिष्ठ लेखक होने के साथ-साथ अध्ययन का नेतृत्व कर रहे थे. इस अध्ययन में फोर्टिस सी-डीओसी हॉस्पिटल के डॉ सुगंधा केहर ने उनका सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है