मोबाइल छीनकर भाग रहे दो युवक पकड़े गये
टेंगरा इलाके के डीसी डे रोड में शनिवार शाम करीब 6.30 बजे बाइक पर सवार दो युवकों ने एक व्यक्ति से मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की और भागने लगे.
टेंगरा डीसी डे रोड की घटना, पुलिस ने बाइक और मोबाइल जब्त किया
संवाददाता, कोलकाताटेंगरा इलाके के डीसी डे रोड में शनिवार शाम करीब 6.30 बजे बाइक पर सवार दो युवकों ने एक व्यक्ति से मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की और भागने लगे. स्थानीय लोगों की चीख-पुकार सुनकर गश्त पर तैनात पुलिसकर्मी ने बदमाशों का पीछा कर उन्हें दबोच लिया. पकड़े गये आरोपियों के नाम विवेक रॉय (24) और रोहित राजवंशी (25) हैं. दोनों आरोपी तपसिया इलाके के निवासी हैं. उनके कब्जे से छिनतई का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया, साथ ही उनकी बाइक भी पुलिस ने जब्त की.पुलिस ने बताया कि मोबाइल छीनने की घटना उस समय हुई जब पीड़ित मोहम्मद जुम्मन सड़क पर “चोर-चोर” चिल्ला रहे थे और बाइक का पीछा कर रहे थे. मौके पर तैनात पुलिसकर्मी ने पीछा कर आरोपियों को एक स्कूल के सामने पकड़ लिया. जुम्मन की लिखित शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया है. पुलिस अब उनसे पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि उन्होंने और कहां-कहां छिनतई की वारदातों को अंजाम दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
