चौरंगी पीआरएस काउंटर से दो टिकट दलाल गिरफ्तार

चौरंगी पीआरएस काउंटर से दो टिकट दलाल गिरफ्तार

By SANDIP TIWARI | April 13, 2025 11:18 PM

कोलकाता. रेलवे सुरक्षा बल के क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच हेडक्वार्टर ने दो टिकट दलालों को गिरफ्तार किया है. उक्त कार्रवाई महानगर के चौरंगी स्थित रेलवे टिकट काउंटर पर की गयी. गिरफ्तार किये गये आरोपियों का नाम मोहम्मद हसनैन (42) और सुभान मोल्ला (54) हैं. दोनों आरोपियों के खिलाफ आरपीएफ ने गिरफ्तार रेलवे में अधिनियम की धारा 143 के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपियों के पास से दो तत्काल आरक्षण टिकट, रेलवे आरक्षण के मांग पत्र बरामद किया गया है. जांच के दौरान आरपीएफ को संदिग्ध का एक मोबाइल मिला, जिसमें विभिन्न तिथियों और विभिन्न पीएनआर पर रेलवे आरक्षण टिकटों के सात संदेश थे. सीआइबी ने गिरफ्तार आरोपियों और जब्त किये गये सामानों को आरपीएफ पोस्ट कोयलाघाट को सौंप दिया है. सीआइबी के इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार के नेतृत्व में चौरंगी पीआरएस में दलाल गतिविधियों के संबंध में विश्वसनीय स्रोत की सूचना और सक्षम प्राधिकारी के आदेश पर कार्रवाई की गयी. छापेमारी के दौरान मोहम्मद हसनैन और सुभान मोल्ला को पीआरएस चौरंगी के काउंटर नंबर 2 और 3 से संदिग्ध तरीके से रेलवे आरक्षण टिकट खरीदते पकड़ा गया. पूछताछ में पहले तो उन्होंने अलग-अलग बयान देकर आरपीएफ की टीम को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन अंत में उन्होंने कबूल किया कि वे पिछले छह महीनों से रेलवे टिकटों की कालाबाजारी में लिप्त थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है