सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत, तीन घायल

जिले में अलग-अलग जगहों पर दो सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गये.

By SUBODH KUMAR SINGH | March 28, 2025 12:43 AM

हावड़ा. जिले में अलग-अलग जगहों पर दो सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गये. पहली घटना बुधवार रात को लिलुआ थाना अंतर्गत कोना मोड़ के पास हुई. यहां एक ट्रक ने बाइक को धक्का मार दिया. बाइक पर दो लोग सवार थे. धक्का लगते ही बाइक के पीछे बैठा शख्स गिर गया और ट्रक ने उसे कुचल दिया.

मौके पर ही उसकी मौत हो गयी, जबकि इस घटना में घायल बाइक चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने पथावरोध करते हुए वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. हालात बिगड़ते देखकर अधिक संख्या में पुलिस और रैफ के जवानों को मौके पर उतारा गया. इसके बाद स्थिति काबू में हुई. वहीं, दूसरी घटना पांचला थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 16 पर हुई. यहां एक बाइक पर एक किशोरी सहित तीन लोग सवार थे. ये लोग ईद की खरीदारी कर घर लौट रहे थे कि इसी दौरान एक ट्रक ने बाइक को धक्का मार दिया. तीनों सड़क पर गिर पड़े. ट्रक ने किशोरी को कुचल दिया. इस घटना को लेकर यहां भी लोगों ने पथावरोध करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी. मौके पर पुलिस, रैफ और काम्बैट फोर्स को उतारा गया. इसके बाद स्थिति काबू में हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है