दमदम में ट्रांसजेंडर की हत्या के मामले में दो अरेस्ट

दमदम थाना क्षेत्र के ज्योतिनगर इलाके में एक ट्रांसजेंडर की हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 21, 2025 11:40 PM

बैरकपुर. दमदम थाना क्षेत्र के ज्योतिनगर इलाके में एक ट्रांसजेंडर की हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मालूम हो कि हाल ही में उक्त इलाके में रेलवे गेट नंबर एक के पास से झाड़ियों से एक ट्रांसजेंडर का अधजला शव मिला था. पहले उसकी पहचान नहीं हो पायी थी, बाद में उसकी पहचान सौरव दास (25) के रूप में हुई, जो घोला का रहनेवाला था. कुछ दिनों से घर से लापता था. पुलिस के मुताबिक तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों का पता लगाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार दोनों के नाम सोमजीत पाल उर्फ सोम और सौमिक पाल है. दोनों कूचबिहार के तूफानगंज के निवासी हैं. दोनों को सेक्स से संबंधित मामले में ब्लैकमेल किया जा रहा था, जिस कारण उन्होंने मिलकर हत्या की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है