चंदा नहीं देने पर पार्टी के सदस्य को ही तृणमूल कार्यकर्ताओं ने जमकर पीटा!
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच सभी पक्षों से की जा रही पूछताछ
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच सभी पक्षों से की जा रही पूछताछ
कोलकाता. दुर्गापूजा से पहले तपसिया इलाके में चंदा वसूली को लेकर तृणमूल कांग्रेस के अंदर ही बड़ा विवाद सामने आया है. आरोप है कि चंदा नहीं देने पर एक व्यवसायी, जो खुद तृणमूल का सक्रिय कार्यकर्ता है, को उसी की पार्टी के कुछ सदस्यों ने बुरी तरह पीट दिया. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, हालांकि प्रभात खबर इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. पीड़ित व्यवसायी, जिनका उपनाम सरकार है, ने बताया कि पहले उनसे चार हजार रुपये चंदा मांगा गया था. साइकिल दुकान के लिए तीन हजार और बाइक स्पेयर पार्ट्स की दुकान के लिए एक हजार. उन्होंने देने की सहमति जतायी थी, लेकिन जब कुछ दिन बाद मांग बढ़ा कर 10 हजार रुपये कर दी गयी और उनके भाई से तुरंत पैसे की मांग की गयी, तो उन्होंने इनकार कर दिया. इसके बाद कथित तौर पर हमला किया गया. सरकार का दावा है कि वह वर्ष 2012 से तृणमूल कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता हैं. उनका आरोप है कि हमलावर भी अब तृणमूल से जुड़े हैं, लेकिन वे पहले भाजपा में थे और 2022 से 2024 तक भाजपा के लिए सक्रिय रूप से काम कर चुके हैं. पीड़ित ने कहा कि हमला करने वाले हाल ही में तृणमूल में शामिल हुए हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी पक्षों से पूछताछ की जा रही है. वहीं, स्थानीय लोगों और व्यापारियों में इस घटना के बाद डर और आक्रोश का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
