अर्जुन सिंह के घर के सामने तृणमूल का विरोध प्रदर्शन, आमने-सामने आये तृणमूल-भाजपा

बैरकपुर के पूर्व सांसद व भाजपा नेता अर्जुन सिंह के जगदल स्थित घर मजदूर भवन के सामने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 18, 2025 1:11 AM

प्रतिनिधि, बैरकपुर

बैरकपुर के पूर्व सांसद व भाजपा नेता अर्जुन सिंह के जगदल स्थित घर मजदूर भवन के सामने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान तृणमूल और भाजपा कार्यकर्ता आमने-सामने आ गये. एक तरफ से तृणमूल ने जय बांग्ला के नारे लगाये, तो दूसरी ओर भाजपा ने जय श्री राम के नारे लगाये. तनाव को देखते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया था. सुरक्षा में मौजूद सीआइएसएफ जवानों की संख्या भी बढ़ा दी गयी थी. पुलिस और केंद्रीय बल के जवानों ने तृणमूल के प्रदर्शनकारियों को रोक रखा. लगभग घंटे भर चले दोनों तरफ से नारे के बाद स्थिति सामान्य हुई. सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने राज्य पुलिस के अधिकारियों से बात की. गौरतलब है कि फिलहाल अर्जुन सिंह की जेड कैटेगरी की सुरक्षा होने के कारण बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से भी सुरक्षा बढ़ायी गयी. पुलिस और केंद्रीय बल के जवानों ने स्थिति को संभाला. हालांकि बुधवार को ही अर्जुन सिंह बिहार रवाना हो गये थे. लेकिन अर्जुन सिंह के घर पर सुरक्षा में तैनात सीआइएसएफ के जवानों की संख्या बढ़ा दी गयी है. पर्याप्त संख्या में पुलिस व रैफ के जवानों को तैनात किया गया था.

पुलिस ने पहले से ही मजदूर भवन के पास के रास्ते पर बैरिकेड से घेर दिया था. बैरिकेड के साथ पुलिस के जवानों की तैनाती थी. प्रदर्शनकारी तृणमूल कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया. मौके पर पुलिस के साथ तृणमूल कार्यकर्ताओं की नोंकझोंक हुई. तृणमूल कार्यकर्ताओं ने जय बांग्ला के नारे लगाने शुरू किये, तो भाजपा की ओर से जय श्री राम के नारे लगाये गये. तृणमूल के प्रदर्शनकारियों में जगदल के विधायक सोमनाथ श्याम सहित कई पार्षद भी पहुंचे थे.

गौरतलब है कि तृणमूल सांसद पार्थ भौमिक ने मंगलवार को ही पूर्व सांसद अर्जुन सिंह के घर के सामने तृणमूल के प्रदर्शन का आह्वान किया था. हालांकि श्री सिंह ने साफ तौर पर कहा है कि प्रदर्शन की बजाय तृणमूल नेता अपनी सुरक्षा छोड़कर लड़ाई के मैदान में उतरे. पलटवार में बुधवार को विरोध प्रदर्शन में शामिल जगदल के विधायक सोमनाथ श्याम ने अपनी सुरक्षा हटाने का पुलिस से आग्रह किया और अर्जुन सिंह को खुले में आने की चुनौती भी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है