कूचबिहार : फायरिंग में तृणमूल नेता घायल, भाजपा विधायक का बेटा अरेस्ट

कूचबिहार जिले में हमलावरों के एक समूह ने तृणमूल कांग्रेस के एक नेता को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 5, 2025 1:23 AM

एजेंसियां, कोलकाताकूचबिहार जिले में हमलावरों के एक समूह ने तृणमूल कांग्रेस के एक नेता को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि कूचबिहार प्रखंड-2 पंचायत समिति के कर्माध्यक्ष राजू डे पर गुरुवार रात करीब 11 बजे झिनईडांगा इलाके के पास हमला हुआ. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, कूचबिहार (उत्तर) से भाजपा विधायक सुकुमार राय के बेटे और उसके ड्राइवर को इस घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है. अधिकारी के अनुसार : हमले में डे के दाहिने कंधे पर गोली लगी. पार्टी कार्यकर्ता उन्हें पास के अस्पताल ले गये, जहां उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है. अधिकारी ने बताया कि काली कार में सवार होकर आये हमलावर वाहन छोड़ कर भाग गये, जिसे घटनास्थल से जब्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया : जब्त वाहन विधायक राय का है. भाजपा नेता के बेटे और कार के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. हमारे पास ऐसे गवाह हैं, जिन्होंने राय के बेटे को घटना के समय कार के भीतर देखा था. हमारी जांच जारी है. चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

हमले के पीछे भाजपा : तृणमूल

तृणमूल ने आरोप लगाया कि डे पर हमले के पीछे भाजपा का हाथ है. पार्टी ने ””एक्स”” पर एक पोस्ट में कहा : 2024 के लोकसभा चुनावों के बंगाल के नतीजों ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा कूचबिहार में तेजी से जमीन खो रही है. अब जब यह जिला उनकी मुट्ठी से फिसल गया है, तो वे वही करने लगे हैं, जिसमें उन्हें महारत हासिल है : क्रूर, बेबुनियाद हिंसा पर उतरना.

भाजपा ने आरोप को किया खारिज

हालांकि, भाजपा ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि यह हमला तृणमूल की ‘पूर्व नियोजित साजिश’ था.

भाजपा विधायक राय ने दावा किया :

यह निश्चित रूप से तृणमूल की पूर्व नियोजित साजिश है. उन्होंने पुलिस के साथ मिलकर इसे अंजाम दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है