200 बसें खरीदेगा परिवहन विभाग, वित्त विभाग की मंजूरी

15 वर्ष पुरानी बसों को हटाने के कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद कई सरकारी बसें सड़कों से हटा ली गयी थीं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 1:31 AM

संवाददाता, कोलकाता

15 वर्ष पुरानी बसों को हटाने के कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद कई सरकारी बसें सड़कों से हटा ली गयी थीं. सरकारी बसों की संख्या कम होने से आम लोग परेशान थे. हालांकि इसका समाधान के लिए परिवहन विभाग जल्द दो सौ नई बसें खरीदने का निर्णय लिया है. मिली जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा 120 12-मीटर सेमी-डीलक्स बसें खरीदी जा रहा है. जिनमें से प्रत्येक की लागत 65 लाख रुपये है. इसी आकार की 50 डीलक्स बसें खरीदी जा रही हैं. एक डीलक्स बस की कीमत 70.80 लाख रुपये है.पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि सरकारी बस सेवा सड़कों से कम ना हो. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद राज्य परिवहन विभाग ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नयी बसें खरीदने का निर्णय लिया है. परिवहन विभाग को वित्त विभाग से भी मंजूरी मिल चुकी है.

परिवहन विभाग के सूत्रों के अनुसार बड़ी और मध्यम आकार की वातानुकूलित बसें खरीदने का निर्णय लिया गया है. इन बसों को मिनी, सेमी और डीलक्स नाम दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार यह नयी सीएनजी बसें इस साल की दुर्गा पूजा से पहले कोलकाता की सड़कों पर उतारी जायेंगी.

वित्त विभाग ने इन 200 नयी सीएनजी बसों की खरीद के लिए 125 करोड़ रुपये आवंटित किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है