चार से नौ तक हावड़ा मंडल में ट्रेन परिचालन रहेगा प्रभावित
इस अवधि में कुछ ट्रेनों को रद्द किया जायेगा, जबकि कई ट्रेनों की गति नियंत्रित की जायेगी.
विकास कार्यों के कारण कुछ ट्रेनें होंगी रद्द, कुछ की गति होगी कंट्रोल कोलकाता. हावड़ा मंडल के बंडेल-शक्तिगढ़ सेक्शन में विकास कार्य के चलते चार से नौ सितंबर तक कुल छह दिनों तक ट्रेन परिचालन प्रभावित रहेगा. इस अवधि में कुछ ट्रेनों को रद्द किया जायेगा, जबकि कई ट्रेनों की गति नियंत्रित की जायेगी. सात और आठ सितंबर को बर्दवान स्टेशन से चलने वाली 37812 तथा बंडेल स्टेशन से चलने वाली 37781 रद्द रहेंगी. चार और पांच सितंबर को 37812 बर्दवान-हावड़ा लोकल मार्ग में 65 मिनट नियंत्रित रहेगी. 37786 बर्दवान-बंडेल लोकल 35 मिनट रोकी जायेगी. 13186 जयनगर-सियालदह गंगासागर एक्सप्रेस रास्ते में 20 मिनट नियंत्रित रहेगी. नौ सितंबर को 63501 हावड़ा-बंडेल लोकल हावड़ा और बंडेल के बीच 20 मिनट रोकी जायेगी. सात और आठ सितंबर को 37783 बंडेल-बंडेल लोकल के प्रस्थान समय में 10 मिनट का बदलाव होगा. रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
