नवंबर तक वैध टोटो का पंजीकरण कार्य होगा पूरा

टोटो चालक ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकेंगे आवेदन

By SANDIP TIWARI | September 19, 2025 10:37 PM

टोटो चालक ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकेंगे आवेदन कोलकाता. राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दो महीनों के अंदर राज्य के सभी वैध टोटो का पंजीकरण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. राज्य के विभिन्न हिस्सों में टोटो की संख्या लगातार बढ़ रही है. राज्य में टोटो की संख्या अब लाखों में हो गयी है, लेकिन राज्य सरकार के पास इसका कोई हिसाब नहीं है. इसलिए परिवहन विभाग ने सभी टोटो का पंजीकरण करने का फैसला किया है. इसके तहत अगले दो महीनों के भीतर टोटो का पंजीकरण कर लिया जायेगा. इसके साथ ही टोटो के मामले में कई दिशा-निर्देश भी लाये जायेंगे. स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने कहा कि नवंबर महीने तक वैध टोटो का पंजीकरण कर लिया जायेगा. टोटो पर स्टिकर लगाये जायेंगे. चालकों को इसके लिए आवेदन करना होगा. चालक ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से पंजीकरण का शुल्क जमा कर स्टिकर प्राप्त कर पायेंगे. इसके बाद स्थानीय प्रशासन इसके संचालन को लेकर दिशा निर्देश तय करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है