हुगली में भी हजारों मतदाताओं के नाम कटे
राष्ट्रीय चुनाव आयोग द्वारा जारी ड्रॉफ्ट मतदाता सूची के बाद हुगली जिले के विधानसभा क्षेत्रों में बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम कटने के आंकड़े सामने आये हैं.
श्रीरामपुर में सबसे अधिक, गोघाट में सबसे कम नाम हटे
प्रतिनिधि, हुगली
राष्ट्रीय चुनाव आयोग द्वारा जारी ड्रॉफ्ट मतदाता सूची के बाद हुगली जिले के विधानसभा क्षेत्रों में बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम कटने के आंकड़े सामने आये हैं. आंकड़ों के अनुसार, जिले की सभी 18 विधानसभा सीटों में हजारों मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाये गये हैं. इनमें सबसे अधिक नाम श्रीरामपुर विधानसभा क्षेत्र में कटे हैं, जबकि सबसे कम नाम गोघाट विधानसभा क्षेत्र में.
आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक 37,915 मतदाताओं के नाम श्रीरामपुर विधानसभा क्षेत्र में हटाये गए हैं, जबकि सबसे कम 7,077 नाम गोघाट विधानसभा क्षेत्र में कटे हैं. ड्रॉफ्ट मतदाता सूची सामने आने के बाद नाम कटने के इन आंकड़ों को लेकर राजनीतिक महलों में चर्चा तेज हो गयी है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर सियासत और अधिक गरमा सकती है.
और विभिन्न दल चुनाव आयोग से स्पष्टीकरण की मांग कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
