पर्णश्री में खुलेआम खेलते थे सट्टा, पुलिस ने दो को पकड़ा

वहीं समीर दक्षिण 24 परगना के नरेंद्रपुर इलाके का रहनेवाला है.

By SANDIP TIWARI | May 6, 2025 11:25 PM

कोलकाता. शहर के पर्णश्री इलाके में खुलेआम सट्टा खिलवाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम सौमेन हालदार उर्फ सानू (25) और समीर सिकदर (32) बताये गये हैं. सौमेन पूर्व जादवपुर इलाके का निवासी है, वहीं समीर दक्षिण 24 परगना के नरेंद्रपुर इलाके का रहनेवाला है. पुलिस ने इस गिरोह के कब्जे से एक कैलकुलेटर, दो नोटबुक, एक बंच पेपर, सट्टा खेल में निकलने वाले रिजल्ट की कॉपी, एक बंच सट्टा पैड और 11 हजार 670 रुपये नकद राशि जब्त की है. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक शहर में किसी भी प्रकार का जुआ और सट्टा खेल खिलवाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा है. इसके बावजूद धड़ल्ले से शहर में सट्टा हो रहा था. इस खेल के कारण अपनी मेहनत की कमाई लोग गंवा रहे थे. पुलिस को पता चलते ही इनके ठिकाने पर छापामारी कर गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है, पुलिस इसका पता लगा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है