धनियाखाली में सुनवाई में आयी बाधा, कई मतदाता बिना सुनवाई के लौटे

धनियाखाली में सुनवाई बंद रहने के मामले पर प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली है.

By GANESH MAHTO | December 30, 2025 1:12 AM

हुगली. धनियाखाली में मतदाता सूची से संबंधित सुनवाई के दौरान स्थिति पूरी तरह अव्यवस्थित हो गयी. जिन केंद्रों पर बीएलए को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी, वहां सुनवाई रोक दी गयी. इस मुद्दे को लेकर धनियाखाली बीडीओ कार्यालय परिसर में तनाव का माहौल देखा गया. सुनवाई के लिए आए मतदाता दोपहर 12 बजे से लाइन में खड़े रहे, लेकिन तीन बजे तक भी किसी को सुनवाई के लिए नहीं बुलाया गया. लंबे इंतजार से नाराज कई मतदाता बिना सुनवाई कराये ही घर लौट गये. धनियाखाली में सुनवाई बंद रहने के मामले पर प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली है. इधर, विधायक असीमा पात्र ने स्पष्ट कहा कि यदि बीएलए को उपस्थित रहने की अनुमति नहीं दी गयी, तो सुनवाई जारी नहीं रहेगी. उन्होंने यह भी मांग की कि बुजुर्ग मतदाताओं की घर जाकर सुनवाई की व्यवस्था की जाये. विधायक ने यह तर्क भी रखा कि बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक राज्य और देश के बाहर काम कर रहे हैं. ऐसे मामलों में उनके परिजन ही फॉर्म जमा करते हैं, इसलिए सुनवाई के समय परिवार के सदस्यों को उपस्थित रहने से रोका जाना उचित नहीं है.

साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि यदि प्रवासी श्रमिकों को सुनवाई के लिए बाहर से बुलाया जाता है, तो उनके यात्रा खर्च की जिम्मेदारी कौन लेगा. इस पर निर्वाचन आयोग को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है