बेकाबू बस ने 10 से ज्यादा गाड़ियों में मारी टक्कर, काफी नुकसान

मध्य कोलकाता के जेएल नेहरू रोड पर रोटरी क्लब के निकट एक के बाद एक कई गाड़ियों से टकरा कर 47बी रूट की एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 15, 2025 1:11 AM

संवाददाता, कोलकाता

मध्य कोलकाता के जेएल नेहरू रोड पर रोटरी क्लब के निकट एक के बाद एक कई गाड़ियों से टकरा कर 47बी रूट की एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना बुधवार दोपहर 3.15 बजे के करीब की है. इस दुर्घटना में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आयी. दुर्घटना के कारण सड़क किनारे खड़े कई निजी वाहन व बाइक को नुकसान पहुंचा है. खबर पाकर शेक्सपीयर सरणी थाने की पुलिस वहां पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त बस को कब्जे में ले लिया.

पुलिस को जांच में पता चला कि निजी बस जब जेएल नेहरू रोड से गुजर रही थी, इसी समय रोटरी क्लब के पास चालक ने बस का नियंत्रण खो दिया. इसके बाद बस सड़क किनारे पार्किंग पर खड़ी एक के बाद एक कार व अन्य वाहनों से टकराती हुई आगे बढ़ने लगी. लगभग 10 से ज्यादा गाड़ियों को इस दुर्घटना से नुकसान पहुंचा है. इस घटना के बाद बस का चालक वहां से भागने में सफल हो गया. पुलिस ने उसकी तलाश शूरू कर दी है.

टाला में बेकाबू ट्रक की चपेट में आकर राहगीर की मौत, चालक हिरासत में

कोलकाता. उत्तर कोलकाता के टाला इलाके में एक बेकाबू ट्रक की चपेट में आकर एक राहगीर की मौत हो गयी. घटना राजा मनींद्र रोड में मंगलवार देर रात की है. मृत राहगीर का नाम मिथुन कुमार (37) बताया गया है. वह तमिलनाडु के अन्नानगर का निवासी बताया गया है. खबर पाकर टाला थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया. इधर, पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को कब्जे में लेकर उसके चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है