10 प्रतिशत फर्जी मतदाताओं के नाम बचाने के लिए एसआइआर में गड़बड़ी कर रही तृणमूल कांग्रेस : दिलीप
भाजपा नेता ने चुनाव आयोग से सख्ती की मांग की
भाजपा नेता ने चुनाव आयोग से सख्ती की मांग की
कोलकाता. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस पर पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) का विरोध करने और उसमें गड़बड़ी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी 10 प्रतिशत फर्जी मतदाताओं के नाम सूची में बनाये रखने के लिए एसआइआर प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है. घोष ने चुनाव आयोग से मांग की कि एसआइआर प्रक्रिया को बिना किसी ढिलाई के सख्ती के साथ लागू कराया जाये. उन्होंने चेतावनी दी कि इस प्रक्रिया में थोड़ी-सी भी लापरवाही पूरी व्यवस्था को कमजोर कर देगी. भाजपा नेता के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस ने न केवल एसआइआर का विरोध किया है, बल्कि प्रशासनिक शक्तियों का दुरुपयोग कर ब्लॉक लेवल ऑफिसरों (बीएलओ) पर दबाव भी बनाया है. उन्होंने कहा कि हर आवेदन का सही तरीके से सत्यापन होना आवश्यक है. अन्यथा राज्य में 10 प्रतिशत फर्जी मतदाता बने रहेंगे और एसआइआर की पूरी प्रक्रिया व्यर्थ हो जायेगी. गौरतलब रहे कि पश्चिम बंगाल सहित 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक साथ एसआइआर का कार्य चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
