बाल हनुमान मंदिर में चोरी आभूषण व नकदी ले उड़े चोर

लेकटाउन थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध बाल हनुमान मंदिर में मंगलवार देर रात दुस्साहसिक चोरी की घटना सामने आयी है. चोरों ने मंदिर में घुसकर सोने-चांदी के मुकुट, आभूषण, पूजन सामग्री के बर्तन और दानपेटी की नकदी समेत करोड़ों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया.

By BIJAY KUMAR | August 27, 2025 11:07 PM

कोलकाता.

लेकटाउन थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध बाल हनुमान मंदिर में मंगलवार देर रात दुस्साहसिक चोरी की घटना सामने आयी है. चोरों ने मंदिर में घुसकर सोने-चांदी के मुकुट, आभूषण, पूजन सामग्री के बर्तन और दानपेटी की नकदी समेत करोड़ों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया. बुधवार सुबह चोरी की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और भक्तों में भारी आक्रोश फैल गया.सीसीटीवी फुटेज की जांच में सामने आया है कि चोरी की यह घटना रात करीब 1:45 बजे के आसपास हुई. चार चोर मंदिर परिसर में दाखिल हुए, जिनमें से दो मंदिर के भीतर घुसे, जबकि दो बाहर निगरानी कर रहे थे. सभी की हरकतें कैमरे में कैद हो गयी हैं. फिलहाल पुलिस वीडियो के आधार पर उनकी पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है.

इलाके में डर का माहौल : स्थानीय लोगों ने बताया कि हाल के दिनों में इलाके में चोरी की कई और घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे भय का माहौल बना हुआ है. लोगों ने पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. वहीं, पुलिस का कहना है कि चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

पुलिस व खुफिया विभाग की टीम कर रही जांच

घटना के तुरंत बाद लेकटाउन थाना पुलिस और विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के खुफिया विभाग के अधिकारी मंदिर पहुंचे और जांच शुरू की. मंदिर प्रशासन द्वारा अभी चोरी हुए सामान के सटीक मूल्य का आंकलन नहीं किया गया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरी की कुल राशि करोड़ों रुपये तक पहुंच सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है