राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था से हो रहा खिलवाड़ : अमित मालवीय

भारतीय जनता पार्टी के आइटी सेल प्रमुख और पश्चिम बंगाल के लिए पार्टी के केंद्रीय सह- प्रभारी अमित मालवीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार पर राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ ‘खिलवाड़’ करने का आरोप लगाया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 3, 2025 2:21 AM

संवाददाता, कोलकाता

भारतीय जनता पार्टी के आइटी सेल प्रमुख और पश्चिम बंगाल के लिए पार्टी के केंद्रीय सह- प्रभारी अमित मालवीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार पर राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ ‘खिलवाड़’ करने का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि राज्य की स्वास्थ्य बीमा योजना ‘स्वास्थ्य साथी’ में भारी भ्रष्टाचार और सरकारी अस्पतालों से निजी क्लीनिकों तक मरीजों को भेजने के ‘रेफरल रैकेट’ के कारण आम लोग पीड़ित हो रहे हैं. श्री मालवीय ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर जारी एक बयान में उत्तर 24 परगना जिले के पानीहाटी इलाके की एक घटना का हवाला दिया. उन्होंने बताया कि वहां एक मरीज को पानीहाटी स्टेट जनरल अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने इलाज करने की बजाय अपने निजी क्लीनिक में आने को कहा. आरोप है कि डॉक्टर ने उस मरीज का गलत तरीके से ‘एपेंडिक्स’ का ऑपरेशन कर दिया, जबकि वह केवल हर्निया का ऑपरेशन के लिए गया था. श्री मालवीय ने कहा, “एक व्यक्ति सामान्य हर्निया ऑपरेशन के लिए पानीहाटी राज्य अस्पताल गया था, लेकिन सरकारी डॉक्टर बिश्वजीत दास ने उसे अपने निजी क्लीनिक में आने को कहा. पैसे वसूलने के लिए गलत ऑपरेशन कर दिया.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है