बड़े भाई ने कुल्हाड़ी से की छोटे भाई की हत्या

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बेलदा थाना अंतर्गत जोड़ागेड़िया के एकारुखी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 4, 2025 1:43 AM

चोरी के आरोप को लेकर हुआ विवाद खूनी खेल में बदला

प्रतिनिधि, खड़गपुरपश्चिम मेदिनीपुर जिले के बेलदा थाना अंतर्गत जोड़ागेड़िया के एकारुखी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. यहां एक बड़े भाई ने मामूली विवाद के बाद अपने छोटे भाई की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. घटना के बाद से आरोपी तपन सिंह और उसकी पत्नी फरार हैं. मृतक की पहचान सपन सिंह (30) के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि तपन सिंह अपनी पत्नी और माता-पिता के साथ एक रिश्तेदार के घर गया था. सपन घर में अकेला था. जब तपन और उसकी पत्नी वापस लौटे, तो तपन की पत्नी ने देखा कि घर की अलमारी टूटी हुई थी और उसमें से नगद रुपये और कीमती जेवर गायब थे. उसने तुरंत इसकी जानकारी अपने पति को दी और सपन पर चोरी का आरोप लगाया. इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच जोरदार बहस हुई. आरोप है कि बहस के दौरान गुस्से में आकर तपन ने घर में रखी कुल्हाड़ी उठाई और सपन पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

घटना के बाद तपन और उसकी पत्नी घर छोड़कर फरार हो गये. पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है