हावड़ा में बन रहा देश का सबसे ऊंचा टावर

मध्य हावड़ा के इस्ट-वेस्ट बाइपास के किनारे बेलिलियस पार्क में देश के सबसे ऊंचे टावर का निर्माण हो रहा है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | March 12, 2025 1:36 AM

‘पंचदीप मीनार’ से दिखेगा खूबसूरत नजारा, टावर में चलायमान रेस्टूरेंट और बैंक्वेट हॉल भी

कुंदन झा, हावड़ा मध्य हावड़ा के इस्ट-वेस्ट बाइपास के किनारे बेलिलियस पार्क में देश के सबसे ऊंचे टावर का निर्माण हो रहा है. टॉवर का नाम ‘पंचदीप मीनार’ है, जिसकी ऊंचाई 120 मीटर (करीब 400 फीट) होगी. यह टावर सिर्फ कुतुब मीनार ही नहीं, बल्कि भारत का सबसे ऊंचा टावर होगा. यह दावा इसका निर्माण करने वाले पंचदीप ग्रुप का है. भारतीय इंजीनियरिंग विज्ञान व प्रौद्योगिकी संस्थान, शिवपुर (आइआइइएसटी, शिवपुर) ने इसे डिजाइन किया है. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो अगले तीन महीने में इसका निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा.

टावर के डेक में होंगे चार टेलीस्कोप

इस टावर में 108 मीटर की ऊंचाई पर बैंक्वेट व 104 मीटर की ऊंचाई पर चलायमान रेस्टूरेंट होगा. टावर की तीसरी मंजिल पर डेक होंगे. अपर डेक 74 मीटर, मिडिल डेक 49 मीटर व लोवर डेक 24 मीटर पर होंगे. अपर डेक में चार टेलीस्कोप होंगे. इस टेलीस्कोप से लोग बाहर का नजारा देख पायेंगे. एक टेलीस्कोप की रेंज 20 किलोमीटर तक होगी. अपर डेक में 200, मिडिल में 150 व लोवर डेक में 100 पर्यटकों की क्षमता होगी. तीनों डेक में रेलिंग की की मदद से घेराबंदी की जायेगी. पर्यटकों के लिए टेलीस्कोप से देखने का समय 30 मिनट रखा गया है.

खास होगा ””पंचदीप मीनार”” टावर

रेस्टूरेंट में होगी एक साथ 150 लोगों के बैठने की सुविधाटावर के बैंक्वेट हॉल में एक साथ बैठ सकेंगे 200 लोग टावर में होगी दो लिफ्ट भी सुरक्षा के खास प्रबंध, भूकंप रोधी होगा टावर

30 करोड़ की लागत से बन रहा टावर

30 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे ‘पंचदीप मीनार’ का काम वर्ष 2019 में शुरू हुआ था. लॉकडाउन के कारण कुछ महीनों तक काम प्रभावित रहा. हालांकि, हालात सामान्य होने के बाद इसके निर्माण कार्य में तेजी आयी.

देख सकेंगे सॉल्टलेक, न्यूटाउन से लेकर हुगली जिले तक के नजारे

डेक पर टेलीस्कोप की मदद से दमदम एयरपोर्ट में फ्लाइट की लैंडिंग और टेक-ऑफ साफ-साफ देख पायेंगे. इसके अलावा साॅल्टलेक, न्यूटाउन, उत्तर कोलकाता, हावड़ा के शहरी क्षेत्र और ग्रामीण हुगली के नजारे भी साफ देख सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है