स्कूटी को कुछ दूर तक घसीट कर ले गयी बस, दो युवक घायल

गुरुवार दोपहर हुई इस घटना से इलाके में तनाव फैल गया.

By GANESH MAHTO | January 16, 2026 1:16 AM

बैरकपुर. उत्तर 24 परगना के मध्यमग्राम चौमाथा के सामने जेसोर रोड पर एक भयावह हादसा हुआ. तेज रफ्तार बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी. गुरुवार दोपहर हुई इस घटना से इलाके में तनाव फैल गया. चश्मदीदों ने बताया कि चौमाथा से करीब 500 मीटर पहले जेसोर रोड पर एक तेज रफ्तार बस के सामने एक स्कूटी आ गयी. स्कूटी बस के सामने फंस गयी. बस स्कूटी को कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गयी. स्कूटी पर सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पुलिस सूत्रों के मुताबिक घायलों में से एक की हालत नाजुक बतायी जा रही है. बारासात-न्यूटाउन-बी-गार्डेन रूट की बस बारासात की ओर आ रही थी. तेज रफ्तार से चल रही बस के सामने स्कूटी गिर गयी. गुस्साए स्थानीय लोगों ने बस में तोड़फोड़ की. घटना के बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर फरार हो गये. सूचना मिलने पर मध्यमग्राम थाने की पुलिस और मध्यमग्राम ट्रैफिक के पुलिस मौके पर पहुंचे और बस को अपने कब्जे में लिया. घायल दोनों युवकों को पास के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. हादसे की वजह से जेसोर रोड पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम लग गया. पुलिस फरार बस ड्राइवर और कंडक्टर की तलाश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है