अभिषेक पर हमला करने की धमकी, युवक गिरफ्तार

तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी पर फेसबुक पर हमला करने का धमकी भरा पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने मुर्शिदाबाद के डोमकल निवासी युवक को हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक के पास से आग्नेयास्त्र भी बरामद किया गया.

By BIJAY KUMAR | August 27, 2025 11:17 PM

कोलकाता.

तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी पर फेसबुक पर हमला करने का धमकी भरा पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने मुर्शिदाबाद के डोमकल निवासी युवक को हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक के पास से आग्नेयास्त्र भी बरामद किया गया. गिरफ्तार युवक का नाम सरिजुल शेख बताया गया है. वह मुर्शिदाबाद के डोमकल स्थित अमीनाबाद का निवासी है. युवक के खिलाफ मुर्शिदाबाद पुलिस जिले के साइबर थाने में 24 अगस्त को शिकायत दर्ज करायी गयी थी. आरोप है कि युवक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये अभिषेक बनर्जी पर हमले की धमकी दी थी. उसने धमकी दी थी कि अगले 10 दिनों के भीतर हमला किया जायेगा. इसे लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. शिकायत मिलते ही पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी.

जांचकर्ताओं को पता चला कि युवक हरियाणा में है. पुलिस ने दूसरे राज्य की पुलिस से संपर्क किया और सरिजुल को अंबाला से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार युवक के सोशल मीडिया अकाउंट पर कई आपराधिक पोस्ट मिले हैं. पुलिस का दावा है कि युवक अवैध हथियारों का व्यापार करने के लिए सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल कर रहा था. पुलिस को अनुमान है कि युवक से पूछताछ में और भी अहम जानकारियां सामने आ सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है