कोलकाता में बढ़ा तापमान मकर संक्रांति से फिर ठंड के आसार

पिछले कई दिनों से राज्यभर में कड़ाके की सर्दी पड़ रही थी, लेकिन रविवार को मौसम ने अचानक करवट ली. कोलकाता का तापमान अचानक करीब चार डिग्री सेल्सियस बढ़ गया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | January 12, 2026 2:11 AM

संवाददाता, कोलकाता

पिछले कई दिनों से राज्यभर में कड़ाके की सर्दी पड़ रही थी, लेकिन रविवार को मौसम ने अचानक करवट ली. कोलकाता का तापमान अचानक करीब चार डिग्री सेल्सियस बढ़ गया. सिर्फ कोलकाता ही नहीं, दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भी तापमान बढ़ा है. तापमान सामान्य से ऊपर चला गया है. हालांकि, अलीपुर मौसम कार्यालय का कहना है कि अभी ठंड से कोई निजात मिलने की संभावना नहीं है. रविवार सुबह कोलकाता में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.2 डिग्री ज्यादा है. पिछले मंगलवार को कोलकाता में तापमान 10 डिग्री तक गिर गया था. शनिवार को कोलकाता में न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस पर था. उसके बाद रविवार को न्यूनतम तापमान एक झटके में 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. उधर, पूरे राज्य में कोहरे का अलर्ट जारी है. अलीपुर मौसम कार्यालय ने उत्तर बंगाल के कुछ जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.

दार्जिलिंग में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया: शनिवार की तरह रविवार को भी दार्जिलिंग में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस रहा. शनिवार को बीरभूम के श्रीनिकेतन में पारा छह डिग्री सेल्सियस था. रविवार को यह बढ़ कर 7.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. दक्षिण बंगाल में कई जगहों पर तापमान कमोबेश इतना ही बढ़कर 10 डिग्री से ऊपर चला गया है. राज्य के तटवर्ती जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम से कम दो से तीन डिग्री कम रहेगा. मौसम विभाग ने बताया कि मकर संक्रांति से फिर से तापमान में कमी आयेगी. इसके साथ ही ठंड बढ़ेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है