बाली में किशोरी के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

चाकू दिखाकर किशोरी को धमकाया

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 10:33 PM

चाकू दिखाकर किशोरी को धमकाया

हावड़ा. बाली थाना अंतर्गत नीमतला इलाके में चाकू दिखाकर एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. थाने में शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी युवक को कुछ घंटे बाद ही शराब के ठेके से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी का नाम सुकुर दास उर्फ चिंगड़ी है. वहीं, मंगलवार को पीड़िता की मेडिकल जांच कराकर मजिस्ट्रेट के समक्ष उसका बयान दर्ज कराया गया. जानकारी के अनुसार, पीड़िता आठवीं कक्षा की छात्रा है. सोमवार दोपहर को उसके माता-पिता खरीदारी करने के लिए बाजार गये थे. स्कूल से लौटने के बाद पीड़िता घर पर अकेली थी. इसी का फायदा उठाकर पड़ोस में रहने वाला आरोपी पीड़िता के घर के अंदर घुसा और चाकू दिखाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. शाम को पीड़िता के माता-पिता घर पहुंचे. इसी बीच पीड़िता की तबीयत बिगड़ने लगी. उसने मां को पूरी घटना की जानकारी दी. परिजन तुंरत उसे लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे. वहां से उसे सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया. घटना की शिकायत थाने में दर्ज की गयी और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है