टैक्सी ऑपरेटर्स 25 को सड़क पर उतरेंगे

उन्होंने बताया कि एप कैब संचालकों के एक वर्ग ने मालापाड़ा टैक्सी स्टैंड स्थित हमारे टैक्सी स्टैंड पर जबरन कब्जा कर लिया है

By GANESH MAHTO | August 15, 2025 1:37 AM

कोलकाता. वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को ऑर्डिनेशन कमेटी की ओर से 25 अगस्त को एप कैब संचालकों के एक वर्ग द्वारा मालापाड़ा टैक्सी स्टैंड (मालापाड़ा/कलाकार स्ट्रीट क्रॉसिंग के पास) स्थित टैक्सी स्टैंड पर कथित तौर पर जबरन कब्जा करने के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा. इसकी जानकारी नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स (एआइटीयूसी) के उपाध्यक्ष व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को ऑर्डिनेशन कमेटी (एआइटीयूसी) के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने दी. उन्होंने बताया कि एप कैब संचालकों के एक वर्ग ने मालापाड़ा टैक्सी स्टैंड स्थित हमारे टैक्सी स्टैंड पर जबरन कब्जा कर लिया है. इसे लेकर कोलकाता स्थित यूनियन कोलकाता टैक्सी संचालक संघ ने गत पांच अगस्त को कोलकाता पुलिस के ट्रैफिक विभाग के पुलिस उपायुक्त को सूचित कर हस्तक्षेप करने की मांग की थी, ताकि टैक्सी संचालक बिना किसी परेशानी के अपने आवंटित स्टैंड पर अपनी टैक्सियां पार्क कर सकें, जिसका उन्हें अब एप कैब चालकों के एक वर्ग द्वारा अवैध अतिक्रमण के कारण लगातार सामना करना पड़ रहा है. लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है. उन्होंने कहा कि कोलकाता पुलिस के ट्रैफिक विभाग के ज्वाइंट सीपी को इस संबंध में पत्र लिखा गया है. अगर एक सप्ताह के भीतर कोई सार्थक उपाय नहीं किये जाते हैं, तो हम आंदोलन करेंगे. 25 अगस्त को अपराह्न तीन बजे जोड़ाबागान ट्रैफिक गार्ड (गिरीश पार व चित्तरंजन क्रॉसिंग) के सामने टैक्सी संचालकों और अन्य परिवहन क्षेत्र के कर्मचारी धरना प्रदर्शन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है