गोसाबा में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, पति हिरासत में

दक्षिण 24 परगना के गोसाबा ब्लॉक के कुमिरमारी गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत से सनसनी फैल गयी है.

By SUBODH KUMAR SINGH | November 5, 2025 1:51 AM

संवाददाता, कोलकाता.

दक्षिण 24 परगना के गोसाबा ब्लॉक के कुमिरमारी गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत से सनसनी फैल गयी है. मृतका का नाम रिया मंडल था. घटना सोमवार देर रात की बतायी जा रही है. पुलिस ने पूछताछ के लिए मृतका के पति अनिमेष मंडल को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

पुलिस के अनुसार रिया और अनिमेष ने छह महीने पहले प्रेम विवाह किया था. बताया जाता है कि सोमवार की रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. कुछ देर बाद कमरे से रिया का फंदे से लटकता शव मिला. अनिमेष की चीख सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और रिया को स्थानीय डॉक्टर के पास ले गये, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. रिया के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष ने रिया की पिटाई कर हत्या की और फिर मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी पर लटका दिया. वहीं ससुराल वालों का दावा है कि रिया किसी और के साथ संबंध में थी और इसी कारण उसने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही सुंदरबन कोस्टल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रथमदृष्टया यह मामला पारिवारिक विवाद का लग रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चलेगा. गांव में इस घटना को लेकर दहशत और आक्रोश का माहौल है. पुलिस मृतका के पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है