सर्वे पार्क : ठगी के आरोप में युवक गिरफ्तार
गत महीने 14 फरवरी की रात सर्वे पार्क थाना क्षेत्र के किशोर भारती स्टेडियम के पास एक राष्ट्रीयकृत बैंक के एटीएम से रुपये निकालने के दौरान दो लोग ठगी के शिकार हुए थे.
संवाददाता, कोलकाता
गत महीने 14 फरवरी की रात सर्वे पार्क थाना क्षेत्र के किशोर भारती स्टेडियम के पास एक राष्ट्रीयकृत बैंक के एटीएम से रुपये निकालने के दौरान दो लोग ठगी के शिकार हुए थे. एक ने करीब 25 हजार रुपये, तो दूसरे व्यक्ति ने करीब एक लाख रुपये गंवाये.
उक्त मामले की जांच में कोलकाता पुलिस की साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम मोहम्मद साहिल (37) है. उसे महानगर के गुलशन काॅलोनी इलाके से गिरफ्तार किया गया. उसके ठिकाने से तीन मोबाइल फोन, दो एटीएम कार्ड रिडर, एक मोबाइल होल्डिंग स्लाॅट, एक ब्लैक कैप, एक ब्लैक/व्हाइट शर्ट, दो एटीएम कार्ड, दो हेल्पलाइन नंबर प्रिंटआउट, राष्ट्रीयकृत बैंक का 22 लोगों का प्रिंटआउट, एक ब्लैक स्प्रे व अन्य सामान बरामद हुए हैं.
गौरतलब है कि गत महीने एटीएम में डेबिट कार्ड डालने व पिन नंबर टाइप करने के बावजूद जब रुपये नहीं निकले, तब पीड़ितों ने एटीएम के अंदर उपलब्ध टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर पर अपने मोबाइल फोन से कॉल किया था. फोन पर उनसे बैंक से संबंधित जानकारी मांगी गयी और उन्हें फोन पर कुछ निर्देश दिये गये थे. इसके बाद ही दोनों लोगों के मोबाइल फोन पर उनके बैंक खाते से रुपये निकाले जाने से संबंधित मैसेज मिलने लगे. ठगे जाने का अहसास होते ही दोनों ने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. बाद में मामले की जांच साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने संभाला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
