Supreme Court : आरजी कर अस्पताल मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

Supreme Court : आरजी कर अस्पताल कांड के खिलाफ जूनियर डॉक्टरों के आमरण अनशन की स्थिति बहुत चिंताजनक है और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश को इस मुद्दे को भी गंभीरता से लेने का आग्रह किया है.

Supreme Court : आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व हत्या मामले की आज को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. मंगलवार को मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआइ द्वारा मामले की जांच पर स्टेटस रिपोर्ट पेश की जायेगी. वहीं, राज्य सरकार भी सुप्रीम कोर्ट में मामले में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी.इसी बीच, जूनियर चिकित्सकों की ओर से मामले की पैरवी कर रहीं वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने कहा कि आरजी कर अस्पताल कांड के खिलाफ जूनियर डॉक्टरों के आमरण अनशन की स्थिति बहुत चिंताजनक है और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश को इस मुद्दे को भी गंभीरता से लेने का आग्रह किया है.

30 सितंबर को हुई थी आखिरी सुनवाई

इसे लेकर वरिष्ठ अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह ने मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ को याचिका सौंपी है. मुख्य न्यायाधीश की पीठ ने 30 सितंबर को आखिरी सुनवाई के दिन ही अगली सुनवाई 15 अक्टूबर मंगलवार को तय की है. गौरतलब है कि पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से जानना चाहा था कि आरजी कर अस्पताल कांड की जांच प्रक्रिया कितनी आगे बढ़ी है. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने सीबीआइ से ‘स्टेटस रिपोर्ट’ तलब किया है, साथ ही प्रधान न्यायाधीश ने सीबीआइ को जांच के दायरे में आये लोगों के नामों की सूची अदालत को सौंपने का भी निर्देश दिया है.

Also Read : Kolkata Doctor Murder : जूनियर चिकित्सकों की भूख हड़ताल 11वें दिन भी जारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Shinki Singh

10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >