विस चुनाव के पहले भाजपा का सांगठनिक शक्ति बढ़ाने पर जोर
भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पार्टी के केंद्रीय नेता सुनील बंसल प्रत्येक जिले के संगठनात्मक नेताओं के साथ अलग-अलग बातचीत कर रहे हैं. सांगठनिक जिला के आधार पर भाजपा के राज्य भर में 43 जिला अध्यक्ष व पदाधिकारी हैं. अब तक नेतृत्व ने लगभग दो दर्जन जिलों के साथ अलग-अलग बैठकें की हैं. बताया गया है कि श्री बंसल प्रत्येक जिले के पदाधिकारियों से 10 से 15 मिनट तक बात कर रहे हैं और जिले के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट ले रहे हैं.
कोलकाता.
अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले राज्य की मुख्य विरोधी पार्टी भाजपा ने यहां सांगठनिक शक्ति बढ़ाने पर विशेष जोर दिया है. इसके साथ ही विधानसभा चुनाव के पहले यहां सांगठनिक स्तर पर नया बदलाव किया जा सकता है और प्रत्येक जिले में नया अध्यक्ष भी बनाया जा सकता है. शनिवार को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में पार्टी नेताओं की उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें यहां भाजपा की सांगठनिक शक्ति को मजबूत करने के साथ-साथ नये जिला भाजपा अध्यक्ष के नामों पर भी चर्चा हुई. शनिवार को पश्चिम बंगाल के लिए भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक सुनील बंसल ने पार्टी के जिला चुनाव पदाधिकारी यानी जिले के जिस नेता को चुनाव संबंधी जिम्मेदारी दी गयी है, उनके साथ साॅल्टलेक स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक की. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और अन्य पर्यवेक्षक भी मौजूद रहे. भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पार्टी के केंद्रीय नेता सुनील बंसल प्रत्येक जिले के संगठनात्मक नेताओं के साथ अलग-अलग बातचीत कर रहे हैं. सांगठनिक जिला के आधार पर भाजपा के राज्य भर में 43 जिला अध्यक्ष व पदाधिकारी हैं. अब तक नेतृत्व ने लगभग दो दर्जन जिलों के साथ अलग-अलग बैठकें की हैं. बताया गया है कि श्री बंसल प्रत्येक जिले के पदाधिकारियों से 10 से 15 मिनट तक बात कर रहे हैं और जिले के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट ले रहे हैं.श्री बंसल मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष और महासचिव के अलावा नेताओं से बात कर रहे हैं. इसके अलावा, निर्वाचित सांसद और विधायक भी हैं, या वे लोग इस बैठक में शामिल हुए हैं, जिन्होंने विधानसभा और लोकसभा चुनावों में संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ा था. पार्टी नेतृत्व उनकी राय भी ले रही है.
सूत्रों के अनुसार, अब तक प्रत्येक जिले में अध्यक्ष पद के लिए हरेक जिला से 10-12 नाम प्रस्तुत किये गये हैं. प्रस्तुत किये जा रहे प्रत्येक नाम का विस्तृत विश्लेषण किया जा रहा है. जिन नेताओं के नाम भेजे गये हैं, उन पर पहले किसी प्रकार कोई आरोप था या नहीं, उनकी पार्टी में छवि कैसी है. इन सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है. श्री बंसल ने शनिवार को 23 संगठनात्मक जिलों के साथ अलग-अलग बैठक की. रविवार को शेष संगठनात्मक जिलों के साथ बैठक आयोजित की जायेगी.खेजुरी : सहकारिता समिति की परिचालन मंडली के चुनाव में भाजपा की जीत, मना जश्न
हल्दिया. खेजुरी स्थित खेजुरी सहकारिता कृषि विकास समिति की परिचालन मंडली के चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की है. शनिवार को परिचालन मंडली की नौ सीटों के लिए चुनाव हुआ, जिसमें सभी सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों की जीत हुई. तृणमूल कांग्रेस एक सीट पर भी जीत हासिल नहीं कर पायी. यहां मतदाताओं की संख्या 735 है, जिसमें 619 ने मतदान किया था. जीत के बाद भाजपा समर्थकों ने अबीर लगाकर जीत का जश्न मनाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
