आइआइटी खड़गपुर : श्वांस नली में टैबलेट फंसने से छात्र की मौत

खड़गपुर शहर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (खड़गपुर) परिसर में श्वांस नली में टैबलेट फंस जाने से एक छात्र की मौत हो गयी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 23, 2025 12:52 AM

गत शुक्रवार को भी संदिग्ध हालात में गयी थी एक छात्र की जान

प्रतिनिधि, खड़गपुर

खड़गपुर शहर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (खड़गपुर) परिसर में श्वांस नली में टैबलेट फंस जाने से एक छात्र की मौत हो गयी. गत शुक्रवार को भी खड़गपुर आइआइटी परिसर में एक छात्र की संदिग्ध हालात में जान चली गयी थी. इस वर्ष अब तक खड़गपुर आइआइटी परिसर में पांच छात्रों की मौत हो चुकी है. मृत छात्र का नाम चंद्रदीप पवार (19) बताया गया है. वह खड़गपुर आइआइटी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में द्वितीय वर्ष का छात्र था. वह आइआइटी परिसर स्थित नेहरू छात्रावास के रूम नंबर 408 (डी) में रह रहा था. चंद्रदीप मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा का निवासी था. बताया जाता है कि वह बुखार, सर्दी व खांसी से पीड़ित था. डॉक्टर के परामर्श से खाने के बाद उसने टैबलेट लिया था. लेकिन टैबलेट किसी कारण उसकी श्वांस नली में जाकर फंस गयी, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गयी. उसके सहपाठी बेहोशी की हालत में उसे परिसर में मौजूद बीसी राय अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पुलिस व मृतक के परिजनों को दी गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

इस वर्ष अब तक आइआइटी परिसर में पांच छात्रों की हो चुकी है मृत्यु

इस वर्ष खड़गपुर आइआइटी परिसर में अब तक पांच छात्रों की मौत हो चुकी है. 12 जनवरी को श्वान मल्लिक, 20 अप्रैल को अनिकेत वालेकर, चार मई को मोहम्मद आसिफ कमर, 18 जुलाई को रितम मंडल व 21 जुलाई को चंद्रदीप पवार की मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है